
PALI SIROHI ONLINE
(खीमाराम मेवाडा )
तखतगढ में बनेंगे चार पक्षी घर एवं नगर पालिका भवन बनाने की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर से की चर्चा
तखतगढ 2 मई; न भूतो न भविष्य के संकल्प लिए तखतगढ का नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत के कार्यकाल अब जल्द ही पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में वर्ष 2021 में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद जनता से किए गए वादों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने अपने कार्यकाल में चाहे कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी सरकार हो उन्होंने स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के पूर्ण सहयोग से तखतगढ़ नगर के विकास में 4.50 लाख की लागत से कंया महाविद्यालय एवं 9 करोड़ 19 लाख की लागत से तालाब सौंदर्यकरण 9 करोड़ की लागत से एफएसटीपी प्लांट, दोनों तैयार उद्घाटन का इंतजार में है, तीन फेस में नगर में सड़कों का जाल बिछा ना, वर्ष 20 24 में राजकीय अस्पताल में 50 लाख की लागत से डॉक्टर कक्ष एवं इंटरलॉकिंग फिटिंग निर्माण, 60 लाख की लागत से ब्लॉक हेल्थ यूनिट का निर्माण शुरू, 108 नई एंबुलेंस और नगर पालिका में 3000 लीटर का दमकल वाहन उपलब्ध करवाया, 3 करोड़ की लागत से पुलिस थाना नया पवन निर्माण एवं नाला निर्माण के लिए स्वीकृति जारी, मुख्य चौराया से बालिका विद्यालय तक 12 करोड की लागत से मैन रोड का सौंदर्यकरण एवं नाला निर्माण, स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में सीसी सडक निर्माण, तखतगढ़ में सिंचाई विभाग सहायक अभियंता कार्यालय एवं पीएचडी विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाने की स्वीकृति तक जारी करने जैसे कई बड़े-बड़े कार्यों को अमली जामा पहना ने में सफल होने के बाद अभी भी शेष कार्य कायॅ पूर्ण करने को लेकर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के आश्वासन पर नगरपालिका अध्यक्ष राकावत ने जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री से विशेष मुलाकात कर कार्यों को करवाने की स्वीकृति मांगी है।


नगरपालिका अध्यक्ष ललित राकांवत ने बताया कि नगर की विभिन्न मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री कुमावत से मुलाकात कर NH-325 से नगर में बरसाती पानी की आवक की निकासी को लिए हाईवे छोटे छोटे 5 पुल बनाने की रखी मांग, साथ ही जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री से मुलाकात कर कन्या महाविद्यालय के आगे निर्माणाधीन भवन को गिराने व नगर मे खेल मैदान की NOC दिलाने की मांग रखी। पालिका अध्यक्ष में बताया 2 वर्ष पूर्व बिपरजोय दौरान नेहरू रोड स्थित अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय की क्षतिग्रस्त हुई चार दिवारी को जल्द से जल्द मरम्मत करवाया जाएगा और नगर में चार जगह को चिन्हित कर चार पक्षी घर एवं नगर पालिका के नवीन भवन का निर्माण बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए भी बजट की तैयारी प्रयासरथ है


