
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में रात के समय अपने घर जा रहे एक युवक के साथ मारपीट कर घायल करने के बाद 25 हजार नकद व चांदी की ज्वेलरी लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित बिशनगढ़ में लिखित रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है।
रास्ता रोककर मारपीट की
भाद्राजून निवासी रेखा देवी ने बिशनगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि भाद्राजून निवासी हॉल निम्बलाना निवासी उसका भाई पिन्टू राम पुत्र गीगाराम दमामी जो 16 जून को किसी काम को लेकर रात करीब 9 से 10 बजे सामान लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान निम्बालाना निवासी दाडमाराम पुत्र प्रेमाराम, टिकी देवी पत्नी दाडमाराम, छोटाराम, शान्ति देवी पत्नी छोटाराम, संजय कुमार पुत्र गोपाराम, ककीया देवी पुत्री गपाराम ने पिन्टू राम का रास्ता रोक कर लोहे के सरीये व लकड़ी के डंडे से गम्भीर चोटें पहुंचाई।
कैश और चांदी का ब्रेसलेट छीनने का आरोप
इसमें पिन्टू का पैर व हाथ फैक्चर हो गया और सिर में गहरी चोट आई हैं। इस दौरान बदमाशों ने उसके जेब से 25 हजार और चांदी का ब्रेसलेट छीन कर ले गए। लहूलुहान हालत में छोड़ कर सभी मौके से भाग गए। जिसके बाद लोगों ने पिन्टू को एम्बुलेंस की सहायता से जालोर के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया जा उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित के परिवार ने बिशनगढ़ थाने में रिपोर्ट देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ कार्रवाई की मांग की हैं।



मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)