
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज के ग्राम पंचायत रोवाडा में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में ग्रामवासियों ने पंचायत की विभिन्न समस्याएं रखीं। कुल 9 परिवाद प्राप्त हुए।
नाम शुद्धिकरण से जुड़े मामलों में एडीएम ने मौके पर ही आदेश जारी किए। डॉ. कौशल औहरी ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए ग्रामीणों को अधिक पानी और नींबू पानी पीने की सलाह दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। एएनएम ने ओआरएस घोल की उपलब्धता और वितरण की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी शिवगंज नीरज मिश्र, तहसीलदार श्याम सिंह, विकास अधिकारी मूलेन्द्र सिंह और उप सरपंच शंकरलाल मीणा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
एडीएम सापेला ने इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आल्पा और पोसालिया का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लू से बचाव के लिए बनाए गए वार्ड, ओआरएस कॉर्नर और पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। लू से बचाव संबंधी एडवाइजरी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को कहा। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. कौशल ओहरी समेत चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


