
PALI SIROHI ONLINE
बाली- बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के भन्दर ग्राम में अज्ञात चोरों ने दुकान में दरवाजा तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया सूत्रों के अनुसार नाना थाना क्षेत्र के भन्दर ग्राम में पुरबजी किराना स्टोर के मालिक दिनेश कुम्हार पुत्र गजाराम निवासी भन्दर ने नाना थाना में रिपोर्ट दी की उनकी दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी कर किराणें के सामान के साथ गोली बिस्कुट गुटके सहित विभिन्न सामान चोरी कर ले गए
चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही नाना थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मय जाब्ता घटना स्थल पहुंचा व चोरों की तलाश तेज कर दी
गौरतलब है कि पीड़ित दिनेश कुमार कुमावत करीब 2 वर्ष पूर्व भवन निर्माण कार्य के दौरान कार्य करते हुए अडान से गिर गया था उसके बाद पीड़ित पैरों के ऑपरेशन के चलते रोजगार पर जाने लायक नहीं होने के चलते किसी परिचित ने कुछ रकम की सहायता राशि उधार स्वरूप देकर दुकान कुछ दिन पूर्व करवाई थी पैसे देने वाले मानवीय व्यक्ति ने इसलिए इसको पैसे दिए कि यह व्यापार कर अपने परिवार का गुजारा निर्वाह कर सके परंतु ईश्वर को कुछ अलग ही मंजूर था की दुकान में चोर घुसे व सामान चोरी कर ले गए पीड़ित परिवार चोरी की वारदात के बाद से पीड़ा में नजर आ रहे हैं


