
PALI SIROHI ONLINE
लॉयंस क्लब, रानी के तत्वाधान में आज नेशनल डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मनाया
नगराज वैष्णव
रानी /लॉयंस आई हॉस्पिटल व ललित मेमोरियल लॉयंस हॉस्पिटल प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टर्स जिसमें डॉ बी एल नायक, डॉ मीनाक्षी चौधरी, डॉ विदुषी मेहता आदि तथा सी ए नथमलजी गांधी व सी ए कमलेशजी बोहरा का लॉयंस क्लब के सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर डॉक्टर्स द्वारा दी जाने वाले सेवाओं को डॉक्टर्स द्वारा बताया गया साथ ही सी ए नथमलजी गांधी व कमलेश जी बोहरा ने भी उपस्थित जनों को सी ए व डॉक्टर्स की देश के प्रति भूमिका के बारे में सबको बताया।
इस सम्मान समारोह में लॉयन नवरतन सी. मेहता, लॉयन हरीश सुराणा, लॉयन घीसुलाल चौधरी, लॉयन विजय मालवीय, लॉयन रूपचंद पुनमिया, लॉयन रमेश आर जैन, लॉयन जुगराज जे पुनमिया, लॉयन अग्रवाल, लॉयन अशोक जैन, हॉस्पिटल व्यवस्थापक महिपाल राठौड़, महेश कुमार, महेंद्र धवल आदि समस्त कर्मचारी की उपस्थिति में मनाया गया।