
PALI SIROHI ONLINE
चंदन चौधरी
मोरखा गांव से श्री बाबा रामदेव पैदल 22 वीं यात्रा 13 अगस्त 2025 को धूमधाम से रवाना होगी । चंदन चौधरी प्रचार मंत्री मौरखा ने बताया कि रामदेवरा पैदल यात्रा को लेकर आज चर्चा कर दिन तय किया गया । चौधरी ने कहा कि आप सबको बताते हुए खुशी हो रही है बाबा रामदेवजी की यात्रा के दिनांक तय हो चुकी है, तारीख 13/08/2025 को पैदल यात्रा की शुरुआत होगी ढोल डीजे के साथ । यह यात्रा 22 वीं पैदल यात्रा होगी ज्यादा से ज्यादा बाबा के यात्रा भाग लेने हेतु भक्तों को आह्वान किया गया ।


