
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
पाली-उद्योग केन्द्र द्वारा मंगलवार को जोजावर में आयोजित होगा शिविर
पाली, 19 मई। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सेक्टरों में निवेश बढ़ाने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए सरकार की नीतियों व योजनाएं जारी की गई जिसकी क्रियान्विति के संबंध में जिले की ग्राम पंचायत जोजावर में मंगलवार को प्रातः 10 बजे शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक रज्जाक अली ने बताया कि मंगलवार को आयोजित इस शिविर में कार्यालय के माध्यम से संचालित की जा रही डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओ के संबध में शिविर में आवश्यक जानकारी दी जायेगी एवं संबंधित योजनाओं के आवेदन पत्र मौके पर तैयार किये जायेगे।