
PALI SIROHI ONLINE
Khimaram mewada
भामाशाह ने बच्चों स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री बांट बढ़ाया मनोबल
तखतगढ 1 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर द्वारा संचालित कृष्णा नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर चांदराई में भामाशाह ने सभी अध्ययनरत् एवं नवीन प्रवेश, छात्रों को उत्तर पुस्तिका (कॉपी) पाठ्य पुस्तकें (कोर्स), पेन्सिल, रबर, शॉर्पनर, एवं विशेष सहयोग देकर शिक्षा के लिए प्रेरित किया। छात्रों को विभिन्न प्रकार की सामग्री वितरण कर छात्रों को प्रोत्साहन दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंपालाल राठौड़ ने कक्षा अरुण से अष्टमी तक के सभी बच्चों को स्कूल के लिखित कार्य के लिए नोट बुक का सेट, विभिन्न सामग्री वितरित की। एवं भामाशाह का इस पुनीत कार्य पर उनका आभार व्यक्त किया। एवं चांदराई नगर , अभिभावकों को, पास पड़ौस विभिन्न गांवों के भैया बहिनों का प्रवेश विद्या मंदिर में करवाने का विशेष आग्रह किया।
आदर्श विद्या मंदिर चांदराई के बच्चों को जब नोट बुक का सेट, एवं विभिन्न प्रकार की सामग्री मिली तो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। इस दौरान भामाशाह ने उपस्थिति सभी छात्रों को आगे तक पढाई कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन करने की बात कहीं।