
PALI SIROHI ONLINE
काली बाई मेघावी स्कूटी योजना में स्कूटी प्राप्त आराधना डिग्री कॉलेज की छात्राओं के चेहरे खिले*
तखतगढ 1 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) आराधना डिग्री कॉलेज में नियमित अध्ययनरत छात्राओं को काली बाई स्कूटी योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय की चार छात्राओं ने स्कूटी प्राप्त की। महाविद्यालय निदेशक हीरालाल राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सत्र 2022- 23 कालीबाई स्कूटी योजना अन्तर्गत महाविद्यालय की रेखा कुमारी सुपुत्री उदाराम मीणा शंखवाली, भावना सुपुत्री मांगीलाल मीणा निम्बला, डोली माहेश्वरी सुपुत्री सुरेश कुमार माहेश्वरी दयालपुरा, सन्तोष कुमारी सुपुत्री भीख सिंह ओडवाडा, को स्कूटी प्रदान की। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्राओं का साफा व माला पहना कर अभिनंदन किया एवं साथ ही इनके अभिभावकों का भी माला व साफे से अभिनंदन किया । कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार रावल ने सभी महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं से इनसे प्रेरणा लेकर नियमित अध्ययन करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के रमेश कुमार सुथार, विजयदान चारण, विनोद कुमार, यशवन्त कुमार , कंचन सेन, भरत कुमार, सुरेश कुमार जोगाराम, रमेश कुमार, वर्षा मालवीय, बसन्ती देवी, राकेश कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।


