
PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार चोरी, नकबजनी के प्रकरणो का खुलासा कर वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में घनश्याम सिंह निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर मय जाब्ता के द्वारा अज्ञात मुल्जिमान द्वारा दिनांक 14.05.2025 को दिन में प्रार्थी के रहवासीय मकान का ताला तोडकर उसमें से चांदी के गहने व नकदी चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः परिवादी जवाहरलाल पुत्र जवानाराम जाति मीणा उम्र 28 साल निवासी माण्डवा पुलिस थाना सिरोही सदर जिला सिरोही ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 14.05.2025 को सुबह 10 बजे में मैं मेरे परिवार सहित कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था, शाम 04 बजे वापिस आया तो देखा कि अज्ञात मुल्जिमान द्वारा मेरे रहवासीय मकान का ताला तोडकर उसमें से चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ली है।
पुलिस कार्यवाहीः घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार थाना पर अलग-अलग टीमें गठित कर मुल्जिमान की तलाश जगह ब जगह की तथा सीसीटीवी फुटेज चैक किए एवं मुखबिर मामूर किए। दौराने तलाश मुखबिर की सूचना अनुसार प्रकरण की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर एक अभियुक्त अरविंद कुमार पुत्र कृष्णाजी जाति पाउआ उम्र 33 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी गोल रोड जावाल पुलिस थाना बरलूट हाल हवाई पट्टी के पास, गोयली चौराहा सिरोही पुलिस थाना कोतवाली सिरोही जिला सिरोही को दस्तयाब कर दिनांक 18.05. 2025 को गिरफ्तार किया गया।
तत्पश्चात आज दिनांक 19.05.2025 को प्रकरण में वांछित मुल. अजिया उर्फ अर्जुन व रणछोड उर्फ सोमा जोगी निवासीगण मालगांव पुलिस थाना अनादरा को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान की निशादेही पर बेचे गए माल मशरूका को अर्बुदा ज्वेलर्स के मालिक मूलाराम पुत्र वरदाराम निवासी सिरोही से बरामद कर ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया।
गैंग का विवरणः उक्त गैंग के सदस्य गांवो/शहरो में दिन व रात्री में सुने मकानो की रैकी कर सुने मकानो को टारगेट करते है तथा उसमें से एक व्यक्ति को बाहर निगरानी पर रखते है तथा अन्य मुल्जिमान मकानो के ताले तोडकर अन्दर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते है। उक्त गैंग के शेष मुल्जिमान की तलाश जारी है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानः-
1. अजिया उर्फ अर्जुन पुत्र मोहनलाल जाति पाउआ जोगी उम्र 19 वर्ष
2. रणछोड पुत्र सोमाराम जाति पाउआ जोगी उम्र 30 वर्ष निवासीगण मालगांव पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही।
3. मूलाराम पुत्र वरदाराम निवासी सिरोही मालिक अर्बुदा ज्वेलर्स।
पुलिस टीमः-
1. जगदीश प्रसाद हैड कानि. 618 पुलिस थाना सिरोही सदर।
2. नरपत सिंह हैड कानि. 723 पुलिस थाना सिरोही सदर। (विशेष भूमिका)
3. सीताराम कानि. 950 पुलिस थाना सिरोही सदर।
4 डूंगर सिंह कानि. 224 पुलिस थाना सिरोही सदर।
5.भजनलाल कानि. 489 पुलिस थाना सिरोही सदर।



