
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी नगर पालिका मे साफ सफाई , नालो की सफाई को लेकर बैठक आयोजित की गई !
सभी पार्षदो ने अपने अपने सुझाव दिये ! मुख्य मुद्दा रहा असार वा नाला तथा रोड डालचंद चौहान ने बताया , पदम सिह जोधाराम कुमावत , कपुराराम प्रजापत ने आदर्श विध्या मंदिर के आस पास पानी निकासी नाला निर्माण की बात कहि ! नर्मदा कंवर ने रोड कमला जोशी गली तथा पास वाला बहुचर्चित रोड , का मुद्दा उठाया ! रेखा माली ने दुदवर रोड ना ले के पानी की बात कहि ! मनीष मेहता ने वाडीलाल के घर से मामाजी थान तक नाले की सफाई की बात कहि तथा हायर सैकन्डरी स्कुल के बार खोदा गया रोड बनाने की बात कहि ! ईयो साहब ने रेल वे अन्डर ब्रीज मे रेल वे द्वारा परमानेट पम्प लगाकर पानी की निकासी करेंगे ! सीता बंजारा द्वारा रोड तथा नाली की बात कही ! इस बैठक मे रानी चैयरमेन भरत राठौड , उपचैयरमेन डालचंद चौहान , प्रतिपक्ष नेता इलियाश चढवा , ललीत सोनी , मनीष मेहता , जोधाराम कुमावत , पदमसिंह , कपुराराम प्रजापत , दिपचंद गर्ग , नर्मदा कॅवर , सीता बंजारा, रेखा माली , अकरम खाँ, रानी ईयो सुर्दशन जांगू , के एम शर्मा, गोपालसिह परिहार , मनोहर सिंह , रतन बंजारा , जितेन्द्र धारू , बाबूलाल कुमावत , सुरेश आदिवाल, इन्दरसिह राजपुरोहित ने अपने वार्ड कई समस्याए रखी ! रानी ईयो सुदर्शन जांगु साहब ने सरकार की नई योजना के बारे में जानकारी दि ! प्रत्येक वार्ड मे समस्या का केम्प लगेगा ! रात्री चौपाल की तरह ! डालचन्द चौहान ने असार वा नाला तथा आदर्श विद्यामंदिर के पानी की निकासी का पस्ताव जे ई एन को लिखवाया !