
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सलूंबर जिले की झल्लारा थाना पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला ने बताया कि आरोपी मुकेश पटेल पिता रामलाल निवासी डगार झल्लारा को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि डगार तालाब कि पाल के नीचे रोड किनारे झाड़ियों में एक युवक मोबाइल पर एस्कोर्ट सर्विस नाम से लड़कियां उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बबूल की झाड़ियों में एक युवक छिपा हुआ मिला। जो पुलिस जीत को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ा और उसके कब्जे से दो मोबाइल व सिम कार्ड जब्त किए।
जांच के दौरान जब उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें फर्जी लड़की के नाम की इंस्टाग्राम आईडी मिली। जिससे उसके द्वारा कई लोगों से चेटिंग थी। इसी तरह टेलीग्राम एप पर भी 4 अलग-अलग नाम से फर्जी आईडी होना पाया गया। जिसमें लड़की उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने संबंधी मैसेज मिले। आरोपी के खिलाफ आगे मामले में जांच जारी है।


