
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के बिसलपुर गाव में विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कानाराम चाय वाला द्वारा Djed फाउंडेशन के तहत चलाई जा रही वेस्ट प्लास्टिक फैक्ट्री का अवलोक कर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कानाराम चायवाले के द्वारा वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग करने को लेकर इस कार्य को परियावरण सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सराहना की। विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि कानाराम की तरह विभिन्न क्षेत्रों में भी युवा इस तरह प्रयास करे तो रोजगार के साथ पर्यावरण सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।
इस दौरान बजरंग सिंह देवड़ा, देवी सिंह लालाराम देवासी अनिल ओझा ललित मेवाडा लादू प्रजापत, मुरली प्रजापत सहित विभिन्न युवा जनप्रतियो ने मौजूद रहकर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया




