
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के कुशलापुरा टोल नाके पर रविवार दोपहर में एक कार चालक और टोल कर्मियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। कार चालक ने फास्टैग से टोल का भुगतान किया। लेकिन बैरियर तुरंत नहीं खुला। इस पर कार चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में झड़प भी हुई।
हालांकि, बाद में आपसी बातचीत से मामला शांत हो गया। टोल प्रभारी अवतार सिंह के अनुसार, कार चालक बैरियर खोलने में देरी पर आक्रोशित हो गया। उसने टोल कर्मियों के साथ मारपीट भी की। थाना अधिकारी रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है और न ही कोई सूचना मिली है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक हाथों में लाठियां लेकर एक दूसरे पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


