PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सुमेरपुर -पंचायत समिति परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सुमेरपुर ब्लॉक के ई-मित्र संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में आचार्य टेक्नोलॉजी के जिला समन्वयक राकेश कुमार ने ई मित्र संचालकों को ईमित्र पर नई सर्विस की जानकारी दी एवं उसमें कार्य करने की ट्रेनिंग दी एवं उन्होंने ई-मित्र संचालकों को ई-मित्र पर ध्यान रखने योग्य जानकारी दी व ई मित्र संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि ई-मित्र पर सभी प्रकार के कार्यों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित की गई राशि ही ली जाए व ई मित्र संचालकों को ई मित्र बैनर एवं रेट लिस्ट सहित अन्य दस्तावेज रखने की विदाई दी मौके पर रानी ब्लॉक के ईमित्र संचालकों ने भाग लिया और ई मित्र सर्विस को बढ़ावा देने वाले कियोस्क को सम्मानित भी किया