
फालना-स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रावणा राजपूत छात्रावास विकास संस्थान फालना के विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलीत कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।छात्रावास संस्थान के अधीक्षक सुखसिंह खंगारोत ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक महान भारतीय संत ,दार्शनिक और राष्ट्रवादी तथा युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे।
उनका जन्म कोलकाता में हुआ था ।उन्होंने 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में भारत का प्रतिनिधित्व कर सनातन धर्म को विश्व पटेल पर पहचान दिलाई। उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की वह युवाओं को उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो होगा प्रसिद्ध नारा दिया। कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह चौहान, जयपाल सिंह , अशोक सिंह पवार, नरेंन ,विकास ,हिमांशु ,कोमल रितिक आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।