
PALI SIROHI ONLINE
चाणोद | अनोपपुरा और बड़गांवड़ा के बीच स्थित श्री वीर मामाजी वेरानाड़ी का वार्षिक मेला 25 अप्रैल से शुरू होगा। पहले दिन भजन संध्या का आयोजन होगा। 26 अप्रैल को मेला और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का आयोजन अनोपपुरा और बड़गांवड़ा गांव के ग्रामीण मिलकर करते हैं


