
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भारतीय संस्कृति में मानव सेवा को ही परम धर्म कहा गया, कैबिनेट मंत्री कुमावत
सुमेरपुर में चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पतालों का किया उद्घाटन
तखतगढ 9 मई;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग सुमेरपुर द्वारा चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर हॉस्पिटलो का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुमेरपुर के चारों कोने बाणमाता क्षेत्र आदर्श कालोनी हाउसिंग बोर्ड तथा जाख़ामाता मंदिर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाई गई है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमावत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मानव सेवा को ही परम धर्म कहा गया है
यानि आप मानव की सेवा करके एक प्रकार से खुद के लिए ईश्वर प्राप्ति के रास्ते खोल रहे होते हैं। जब भी हमें किसी की सेवा का मौका मिले तो उसे सकारात्मक तरीके से स्वीकार करना चाहिए।



क्या पता ऐसा करके हमें जीवन का परम सत्य प्राप्त हो जाए इस लिए आप सभी से आग्रह है कि आप लोग सेवा करते हुए दुखी लोगो के जीवन में मुस्कान लाने का काम करते हुए इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते हुए मानवीय दृष्टिकोण को सकारात्मक दिशा प्रदान करने का काम करेंगे तथा वर्तमान परिदृश्य में आप सभी लोग राष्ट्र हित आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करते हुए प्रशाशन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
समापन सत्र के बाद ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोविंद सिंह चुंडावत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी समाज सेवी गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों का बहुत बहुत आभार जो कि आप सभी लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न करवाया ।
कार्यक्रम में नगरीय कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी नर्सिंग ऑफिसर अशोक माली हरीश हेमंत पूजा हिना सलीम लादेश संदीप तरुण ललित हरीश कविता हितेश छाया सुमित्रा आशा सहित चिकित्सा विभाग के कार्मिक तथा अधिकारी उपस्थित रहे ।


