
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली-ऑपरेशन खुलासा के तहत पुलिस थाना गुडाएंदला द्वारा मंदिर चोरी का शातिर मुलजिम दिलीप गिरफतार जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज, जोधपुर विकास कुमार आईपीएस द्वारा चलाये जा रहे सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन खुलासा के तहत थाना हल्का क्षेत्र में बढ़ रही चोरी, नकबजनी की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण व थानाधिकारी कपूराराम चौधरी नि.पु. थाना गुडाएंदला जिला पाली के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
- रविन्द्र कुमार हैड कानि. न. 11 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
2 राकेश कुमार कानि. न. 1230 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली 2
3 रमेश कुमार कानि. न. 619 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली - सुखराज कानि. न. 1636 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
घटना का विवरण: प्रार्थी तेजाराम पुत्र रूपारामजी देवासी निवासी गिरवर की अर्ज ये है मै छापरिया माताजी मन्दिर गिरवर का पुजारी (भोपाजी) द्वारा दिनांक 30.06.2025 को एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 25.06. 2025 को वक्त 02 बजे दोपहर में एक व्यक्ति जो मन्दिर में घुसकर माताजी के गले में पहना हुआ मंगलसुत्र चोरी करता हुआ दिखाई दिया मैने चोरी करने वाले व्यक्ति को ध्यान से देखा तो चोरी करने वाला व्यक्ति भाद्राजून का दिलीप सोनी, वगैरा रिपोर्ट पर मु.न. 119 दिनांक 30.06.2025 धारा 303(2) बीएनएस पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। थाना हल्का क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातो को देखते हुए गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन, मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज आधार पर संदिग्ध की पहचान कर पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली की टीम द्वारा कड़ी मेहनत से मुलजिम दिलीप सोनी को गिरफ्तार किया गया मुकदमा में माल मशरूका बरामद की जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर बाईक रजि. न. आरजे 22 वाईएस 9598 को जब्त किया गया, मुलजिम मंदिर में चोरी करने का आदि है जिससे विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम :-
दिलीप पुत्र मूलाराम उर्फ मुलचंद उम्र 34 साल निवासी रूपावास पुलिस थाना सदर पाली जिला पाली हाल भाद्राजुण पीएस भाद्राजुण जिला जालौर


