
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
फालना से जालौर नई रेल नई जुडने से प्रवासियों को अच्छा फायदा मिलेगा, डॉक्टर चंदनमल गांधी
अब जैन संघ तखतगढ भी नई रेल लाइन की मांग को लेकर उठाएगी आवाज
तखतगढ 1 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) फालना से वाया तखतगढ़ होकर जालोर के बीच स्वीकृति के अभाव में लंबे समय से अटका रेल मार्ग के मामले को लेकर कई दिनों से पाली -जालोर की जनता एवं महाराष्ट्र प्रवासियों की मांग के अनुसार लगातार 14 दिन से प्रमुखता से प्रकाशित हो रही खबरों के बाद मंगलवार को तखतगढ़ नगर के कई प्रबुद्ध जनों से राय मांगने पर फालना से बाजार तखतगढ़ जालौर नई रेलवे लाइन को लेकर बहुत ही अच्छी खुशियां जाहिर करते नजर आए नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं जैन समाज के समाजसेवी डॉक्टर चंदनमल गांधी ने बताया कि यदि फालना से पाया तखतगढ़ जालौर तक जो नई रेल लाइन का मामला पिछले लंबे समय पूरा प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद भी स्वीकृति के अभाव में जो अटका पड़ा है। यदि इस नई ररेल लाइन का विस्तार होता है। तो हमारे प्रवासियों के लिए भी लंबी दूरी से आवाज मां के लिए सुविधा सुगम होगी। और फालना जालौर दोनों बड़े जंक्शन होने से व्यापार में बढ़ोतरी और रोजगार बढ़ेंगे। मेरा केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह है कि इस नई रेल लाइन विस्तार के लिए ज्ञान आकर्षित कर वित्तीय स्वीकृति जारी करावे जिस को लेकर कई दिनों से महाराष्ट्र एवं पाली जालौर जिले वासियों द्वारा मांग की जा रही है। तो तखतगढ़ जैन संघ द्वारा भी रेल मंत्री को पत्र भेजकर मांग उठाई जाएगी। इसी प्रकार नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अंबा देवी रावल मैं कहां फालना से वाया तखतगढ़ जालौर नई रेल लाइन जुड़ने से पाली जालौर जिले वासीयो एवं लंबी दूरी आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी। और रेलवे को भी अच्छा फायदा मिल सकता है। यह एक जनहित का अच्छा मामला है। तीन-तीन बार सर्वे होने के बाद भी मामला लंबे समय से जो अटका पड़ा है। इसके लिए हम भी केंद्रीय रेल मंत्री एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांग करेंगे।



फोटो- प्रकाश की खबर के साथ रेल एवं पूर्व अध्यक्ष चंदनमल गांधी और पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अंबा देवी रावल