
PALI SIROHI ONLINE
रानी में वानर राज़ की भवन से गिरकर हुई मृत्यु – मौके पर पहुंचे नगर पालिका उपाध्यक्ष
रानी में वानर राज़ की भवन से गिरकर हुई मृत्यु – मौके पर पहुंचे नगर पालिका उपाध्यक्ष
नगराज वैष्णव
रानी , 9 मई / प्रताप बाजार क्षेत्र में आज सुबह एक दुखद घटना सामने आई जब एक वानर स्थानीय भवन से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री डालचंद मेवाड़ा तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
स्थानीय निवासी व कम्पाउन्डर डुंगारम चौधरी ने मौके पर वानर के मृत होने की पुष्टि की। पशु प्रेमियों और समाजसेवियों के बीच यह घटना गहरी संवेदना का विषय बन गई गणमान्य नागरिक वरुण सिंह जी , जयदीप जी, जीवाराम जी, दिलीप बंजारा और पवन मेवाड़ा ने पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के अनुसार वानर राज़ का अंतिम संस्कार संपन्न किया।