PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर-प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के प्रयास होंगे- मदन राठोड
तखतगढ 17 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए संबंधित प्रस्ताव रचनात्मक है। जिसके संदर्भ में आवश्यक प्रयास होंगे। राठौर के रविवार को सुमेरपुर मे अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के स्थानीय देवड़ा फार्म स्थित कार्यालय में इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग राजस्थान संगठन की सुमेरपुर इकाई के सदस्यों ने गत दिनों टोंक देवली में पीटीआई के पत्रकार अजीत सिंह शेखावत ओर वीडियो कैमरामैन धर्मेंद्र के साथ हुई गंभीर सामूहिक मारपीट प्रकरण को लेकर कड़ा एतराज जताया।
इस पर प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने संगठन के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के संदर्भ में राज्य सरकार गंभीर है। और इसके रचनात्मक रूप से लागू करवाने के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष सतपालसिंह , सुमेरपुर इकाई के अध्यक्ष मांगीलाल परिहार, वरिष्ठ सदस्य अरविंद जोशी ओर नारायण डाबी मौजूद थे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*