
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/अमृत सिंह रावणा
आहोर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटो में पुलिस ने किया पर्दाफाश, भैरूसिंह राव का मर्डर करने के तीन आरोपीयो गिरफतार , तीनों दोस्तों के द्वारा पूर्व प्लानिंग कर कत्ल की घटना को दिया अंजाम
तखतगढ 20 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) तीन दिन पूर्व पुलिस थाना आहोर हलके के जोगावा से शखवाली रोड पर एक मोटरसाईकिल दूर्घटनाग्रस्त व पास में एक व्यक्ति शव पड़ा मिलने की घटना का 48 घंटो में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए ब्लाइंड मर्डर केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के अनुसार बताया गया कि 17 अप्रैल को पुलिस थाना आहर पर टेलीफोन के जरिए सूचना मिली कि सरहद जोगावा में जोगावा से शखवाली रोड पर एक मोटरसाईकिल दूर्घटनाग्रस्त व पास में एक व्यक्ति पड़ा है उक्त ईतला पर नरपतसिह थाना प्रभारी मय जाब्ता के घटनास्थल सरहद जोगावा पहुंचे तो मौके पर एक मोटरसाईकिल नम्बर दुर्घटनाग्रस्त सडक पर पड़ी मिली तथा पास में एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली जिसकी बॉडी से बदबू आ रही थी। जिस पर घटनास्थल की विडियोग्राफी/फोटोग्राफी कर मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला उक्त आधार कार्ड के आधार पर मृतक भैरूसिह पुत्र बाबूलाल राव निवासी राजेन्द्र नगर आहोर आहोर होना पहचान हुई। घटनास्थल को सुरक्षित करवाया गया, मृतक के परिजनो की सूचित करने पर मृतक के भाई संतोष कुमार द्वारा मृतक की हत्या होने तथा घटना को एक्सीडेंट का रूप देने व अज्ञात आरोपीयो द्वारा हत्या कारित करने का संदेह करने पर प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया।
टीम द्वारा अनट्रेस हत्या की गुत्थी सुलझाने के किए प्रयास, पुलिस ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीक से निरीक्षण कर प्रकरण को ट्रेस आउट करने हेतु अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। और मोटाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर का थाना आहोर पर मुख्यालय रख आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।प्रकरण में सफलता हासिल करने हेतु विस्तुत पर्यवेक्षण नोट जारी कर अनुसंधान अधिकारी एवं टीमो को निर्देश दिए गये। जिस पर टीम द्वारा एम.ओ.बी. टीम, तकनीकी टीम, बाड़मेर से एफ.एस.एल. टीम द्वारा निरीक्षण कर साक्ष्य डवलप किये गये। और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुला कर घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये गये। तथा डीसी आरबी जालोर टीम द्वारा घटनास्थल से बीटीएस लेकर संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल मंगवाकर विश्लेषण किया गया।
3 को किया गिरफतार, पुलिस टीमो द्वारा मृतक तथा संदिग्धो की कॉल डिटेल के आधार पर तीन संदिग्धों को पर दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा भैरूसिंह राव की हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी पुराराम पुत्र हेमाराम, लखमाराम पुत्र हेमाराम घांची निवासी सामूजा हाल राजेन्द्र नगर आहोर व नरेन्द्रदास उर्फ नीतु पुत्र बजरंगदास वैष्णव निवासी वर्धमान कॉलोनी आहोर को गिरफ्तार किया गया।
यह है तरीका वारदातः पुलिस ने बताया कि मृतक भैरूसिंह द्वारा आहोर स्थित रावलावास में खरीदशुदा एक भूखण्ड को करीब तीन माह पहले आरोपी पुराराम को बेचान कर दो लाख रूपये प्राप्त किये तथा शेष राशि पांच लाख रूपये बाकी रखे थे। जिसको लेकर आरोपी पुराराम की नियत में खोट आने के कारण पांच लाख रूपये नहीं देने हेतु आरोपी पुराराम, लखमाराम व नरेन्द्रदास उर्फ नीतु द्वारा पूर्व प्लानिंग कर भैरूसिंह की हत्या करने का षड़यंत्र रचा गया। बाद 15 अप्रैल की रात्रि में वक्त करीब 10-11 बजे आरोपी लखमाराम के घर के पास स्थित सुने मकान में मृतक भैरूसिंह को ले जाकर शराब पिलाकर सिर में लोहे की रॉड से गंभीर चोट मारकर हत्या कारित की गई। तथा 16 अप्रैल का पुरा दिन मृतक की लाश को उसी घर के अन्दर ही छिपाकर रखी गई। और उसी रात्रि में आरोपी पुराराम, लखमाराम व नरेन्द्रदास ने पुराराम की स्वीफ्ट कार नंबर आरजे 02 सीसी 4443 मे भैरूसिंह की लाश को डालकर तथा मृतक की मोटरसाईकिल भी साथ लेकर सरहद जोगावा से ग्राम शंखवाली की ओर जाने वाली सड़क पर पंहुचे। जहा हत्या की घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए मृतक मोटरसाईकिल को रोड़ पर डाल कर तोड-फोड की गई। मृतक को रोड़ पर डाल कर उसके मुंह के आगे खून गिरने के आशय से लाल कलर का रंग डाला गया। और घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए मोटरसाईकिल को क्षतिगस्त कर उसके पास रोड़ पर कार के ब्रेक मार कर टायर घसीटने के निशान बनाये गये ताकि यह घटना किसी वाहन से दुर्घटना होने की लगे। साथ ही मृतक के मोबाईल फोन की लॉकेशन ट्रेसआउट नही हो इसलिये पूर्व षड्यंत्र रचते समय खरीद किये गये सेमसंग कम्पनी के खराब मोबाईल फोन में मृतक की सीम डालकर मौके पर फैक कर रवाना होकर अपने-अपने घर ग्राम आहोर चले गये। आपराधिक रेकर्ड के अनुसार आरोपी लखमाराम पुत्र हेमाराम के विरूद्ध पूर्व में जालौर के आहट थाना एवं सिरोही जिले के पालड़ी एम थाने में प्रकरण दर्ज है।
— इनकी रही विशेष भूमिका, प्रकरण को ट्रेस आउट करने मे किशन कुमार कानि साईबर सैल व सुरेश मेन्सन कानि पुलिस थाना आहोर की विशेष भूमिका रही। प्रकरण को ट्रेस आउट करने वाली टीमों को पुलिस अधीक्षक, जालोर द्वारा नकद इनाम मय प्रशंसा पत्र से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।


