
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार जिले भर में सम्पति सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम व तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुलाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में माया पण्डित उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रोहिडा के निर्देशन में दिनांक 20.03.2025 को सिलवाफली हल्का वालोरिया में दो मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों को रूकवाकर मारपीट कर बेग में रखे हुए 100390 /- रूपये तथा मोबाइल छीनकर भागने की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की।
घटना विवरणः-दिनांक 20.03.2025 को प्रार्थी भुपेन्द्र सिह पुत्र कल्याण सिह ईन्द्रा कालोनी
पिण्डवाडा ने थाना पर रिपोर्ट पेश की मैं तथा मेरा साथी अनिल कुमार मोटर साईकिल नम्बर आरजे 24-2एम-4700 पर लोन की किस्त सेन्टर का कुल पैसा 100390/- बेग में रखकर करीब 12:33 दोहपर पर वालोरिया गाव सिल्वाफली से निकल रहें थे एक शराबी व्यक्ति मुंह पर बाधा हुआ व काली बनियान पेहना हुआ हाथ में पत्थर लेकर मारने की कोशिश की और बाद मे पिछे से तीन व्यक्ति आये बैग को छीनने लगे और हम वहां से भागने की कोशिश की व उन लोगो ने पकड लिया मार-घार की कोशिश करते हुऐ बैग छीन लिया तथा बैग में 100390/ रोकड, व अनिल कुमार का मोबाईल यह सभी लेकर मौके से भाग गये।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- विक्रम कुमार पुत्र जोवनाराराम जाति गमेती भील उम्र 23 साल
- राहुल पुत्र जोवनाराम जाति गमेती भील उम्र 19 साल
- जगदीश कुमार उर्फ दारा पुत्र चुन्नीलाल जाति गमेती भील उम्र 25 साल
- शिवलाल उर्फ सीवा पुत्र भोमाराम जाति गमेती भील उम्र 20 समस्त निवासीयान सिलवाफली वालोरिया थाना रोहीडा जिला सिरोही
कार्यवाही टीमः-
- माया पण्डित उप. निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रोहिडा
- छैल सिंह सउनिपु पुलिस थाना रोहीडा
- रोहीताश कुमार हैड कानि नम्बर 353 पुलिस थाना रोहीडा
- रामलाल कानि नम्बर 920 पुलिस थाना रोहिडा
- बजरंगलाल कानि. 1017 पुलिस थाना रोहिडा
- अमन कुमार कानि नम्बर 934 पुलिस थाना रोहीडा
- जितेन्द्र कुमार कानि नम्बर 875 पुलिस थाना रोहीडा
- रमेश कुमार कानि नम्बर 759 पुलिस थाना रोहीडा
- घनश्याम कानि नम्बर 714 पुलिस थाना रोहीडा
- पुष्पेन्द्र सिंह कानि नम्बर 459 पुलिस थाना रोहीडा
[08/04, 6:55 pm] +919929685221: सिरोही-वालोरिया में हुई लूट का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

