
PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत
बगड़ी पुलिस थाना के कांस्टेबल राजेंद्र सिंह रावत की मेला स्थल पर सतर्कता व मुस्तैदी गश्त से कंटी चोर गिरोह का पर्दाफाश* -हर महीने मेले में होती है कंटी. चैन, तिमनिया सोने के आभूषण की लूट।
बगड़ी नगर पुलिस थाना में हर महिने की ग्यारस को आयोजित होने वाले लोक देवता रामदेव के मेला में लंबे समय से महिलाओं के साथ कंटी व आभूषण लूट की वारदातें घटित कर अज्ञात चोर फरार हो जाती थी।
आज ग्यारस को मेला स्थल पर पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र सिंह रावत की की सतर्कता एवं मुस्तैद ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल ने महिलाओं के साथ सोने के आभूषण एवं कंटी चोरी की घटनाएं को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चोर गिरोह को अकेले कांस्टेबल ने पकड़कर पुलिस थाने में लेकर हिरासत में लिया गया।
पुलिस कांस्टेबल की इस कार्रवाई से पूर्व में घटित हुई कंटी लूट सहित चोरी की वारदातें भी खुलने की संभावना बनी है ।
कांस्टेबल राजेंद्र सिंह रावत की इस कार्रवाई कि ग्रामीण भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। अकेले कांस्टेबल ने पकड़ा गैंग को।फिर पुलिस स्टाफ और ग्रामीणों का सहयोग मिला।


