
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू के ओरिया नाका क्षेत्र के झलारा वन में एक भालू का पैर पेड़ के खोल में फंस गया। रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया। टीम ने जेसीबी की मदद से भालू को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
वन क्षेत्रीय अधिकारी गजेंद्र सिंह के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे नाका प्रभारी शेरसिंह को भालू के चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। सूचना मिलने पर उप वन संरक्षक शुभम जैन के निर्देश पर वनपाल मोहनराम के साथ टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वीर बावजी मंदिर से आगे झलारा वन क्षेत्र में एक भालू पलाश के पेड़ के पास झाड़ियों में फंसा हुआ मिला।उसके आस-पास दो छोटे भालू भी घूम रहे थे।
टीम ने पहले ड्रोन कैमरे से स्थिति का जायजा लिया। भालू का अगला पैर पेड़ में फंसा हुआ था। रेस्क्यू के लिए जंगल में जेसीबी मशीन ले जाई गई। करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद भालू को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जैसे ही भालू को छुड़ाया गया, वह दो छोटे भालुओं के साथ जंगल की तरफ भाग गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन रक्षक रमेश कुमार, देवीसिंह, सोमसिंह, हिम्मतसिंह और केसरसिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


