
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही | जिला वैष्णव वैरागी समाज (च.स.) सिरोही के
तत्वावधान में आगामी 6 मई को प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह समारेख का आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां शुरु कर दी गई है। कमेटी के जिलाध्यक्ष सुरेश वैष्णव ने बताया कि आयोजन में पांच जोडे परिणय सूत्र में बंधेगे। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है, जिसमें वैष्णव वैरागी समाज के सिरोही, जालौर, पाली, सांचोर, जोधपुर के करीब 5-7 हजार लोग उपस्थित रहेंगे। सामूहिक विवाह को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आयोजन के लिए सिरोही समेत अन्य जिले के लोगों को पत्रिका देकर आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं समाज के भामाशाहों की ओर से बेटियों को भेंट स्वरूप फ्रीज, वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन, बेड इत्यादि घरेलू सामान की घोषणा कर जिला कमेटी को सामान सुपुर्द किया गया है।