
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिलेभर में शनिवार देर रात से मौसम बदल गया। रात 10.30 बजे से कड़कती बिजली और तेज गर्जना के साथ तेज हवा चली और रात करीब 2 बजे से बारिश शुरू हुई, जो सुबह तक रुक-रुककर जारी रही।
रविवार सुबह 8 बजे तक सबसे ज्यादा आबूरोड क्षेत्र में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई। सिरोही का अधिकतम तापमान करीब 4 डिग्री तक लुढ़क कर 36.5 और न्यूनतम भी 21 डिग्री रह गया। अनादरा के पास गुलाबगंज क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे। गुलाबगंज से 7 किलोमीटर दूर आंजणी माताजी मंदिर में लगाया टेंट रात का तेज हवा से गिर गया, जिसकी चपेट में आए एक मजदूर की मौत हो गई। मंडार क्षेत्र में तार टूटने के कारण दूसरे दिन 10 बजे तक बिजली गुल रही। इसी तरह शिवगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार देर रात को बारिश के साथ तेज हवा चलने से जवाई नदी के किनारे स्थित जीएसएस का ट्रांसफार्मर जल गया। ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग 15 जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए, जिससे दोपहर तक बिजली सप्लाई बाधित रही।
आबूरोड में 15 मिमी बारिश जगह बारिश सिरोही 5 एमएम आबूरोड 15 एमएम रेवदर 2 एमएम शिवगंज 6 एमएम माउंट आबू 3 एमएम पिंडवाड़ा 6 एमएम नोट : बारिश के आंकड़े रविवार सुबह 8 बजे तक के आगे क्या : मौसम विभाग के अनुसार सिरोही जिले में 5 व 6 मई को बारिश-आंधी का येलो और 7 मई को ओरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले सप्ताह से फिर गर्मी रफ्तार पकड़ेगी। प्रदेश में अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।


