
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-जिला न्यायालय के निर्देश पर मीना समाज के आराध्य देव गौतम ऋषि महादेव मंदिर ट्रस्ट के चुनाव करवाने को लेकर एडीएम के को ऑर्डिनेशन में गठित अंतरिम प्रबंध कमेटी की ओर से ट्रस्ट के चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
25 मार्च को प्रत्येक परगने पर होने वाले सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान दलों को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उपखंड अधिकारी एवं अंतरिम कमेटी अध्यक्ष नीरज मिश्र ने बताया कि गौतम ऋषि महादेव मंदिर ट्रस्ट के चुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने बताया कि मीना समाज के तीस परगनों में प्रत्येक परगने से दो-दो सदस्यों के निर्वाचन के लिए 25 मार्च को परगना मुख्यालय पर मतदान प्रक्रिया की जाएगी। इसी दिन सदस्य बनाने, मतदाता सूची जारी करने, नामांकन दाखिल करने और मतदान सहित अन्य प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परगने से दो-दो सदस्यों का निर्वाचन होने के बाद निर्वाचित सभी 60 सदस्य 27 मार्च को नगर पालिका शिवगंज के सभाभवन में होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग लेंगे और मतदान करेंगे। उसी दिन गौतम ऋषि ट्रस्ट के नए अध्यक्ष का परिणाम घोषित होगा।
एसडीएम ने बताया कि गौतम ऋषि ट्रस्ट के चुनाव करवाने के लिए नियुक्त मतदान दलों के कार्मिकों का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रशिक्षण सोमवार सुबह 10 बजे होगा। प्रशिक्षण में सभी 30 परगनों में चुनाव के लिए नियुक्त मतदानकर्मी भाग लेंगे। चुनाव करवाने में तहसीलदार श्याम सिंह चारण का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।


