
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
पाली- रानी थाना क्षेत्र के नाडोल के निकट स्थित करणजी का गुड़ा के पास स्थित एक माइंस में रविवार को खेल रहे 6 साल के देवाराम पुत्र प्रकाश राम के ऊपर माइंस से टूटकर पत्थर गिर गया। जिससे उसके पीठ में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए रविवार शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसके पीठ पर 15 से ज्यादा टांके लगाए गए। बाद में आवश्यक जांच करवा उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन हादसे में उसे अंदरूनी चोटे आई। जिससे रात करीब साढ़े नौ बजे इलाज के के दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात को ही परिजन बिना पोस्टमार्टम के बॉडी ले गए। जिसका सोमवार सुबह नम आंखों से परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।
मजदूरी के लिए परिवार माइंस में ही झोपड़ी बनाकर रहता था राजसमंद जिले के निचला घाट (चारभुजा) निवासी प्रकाश कुमार अपनी पत्नी कमली बाई और तीन बच्चों के साथ यहां माइंस में मजदूरी का काम करता था और झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ यही रहता था। उसके तीन बच्चों में से देवाराम सबसे बड़ा था बेटा था। जिसकी रविवार को हादसे में मौत हो गई। अब 3 साल का बेटा दल्लू और 22 माह की बेटी सुनिता है। जिसे गले लगाकर मां कमलीदेवी रोते हुए अपने बड़े बेटे देवाराम की मौत का शोक मनाते नजर आई


