
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के चादर वाले बालाजी मंदिर के निकट स्थित अग्रसेन वाटिका में रविवार शाम को श्री श्याम मित्र मंडल पाली की ओर से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 24वां वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। यहां खाटू वाले श्याम की करीब 1100 किलो देसी और विदेश से मंगवाए गए फूलों से मनमोहक झांकी सजाई गई। कोलकत्ता से आए कारिगरों ने यहां बाबा का आकर्षक दरबार राज महल की तर्ज पर तैयार किया गया। जिसमें आर्टिफिशियल काजू, बादाम, गोल्डन शीट और स्टोन का वर्क किया गया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। श्रद्धालु खाटू वाले बाबा के दर्शन कर यहां सेल्फी-फोटो लेते नजर आए। इस मौके खाटू श्याम की आरती के बाद उन्हें 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।
भजनों में गाई खाटू श्याम की महिमा
रात आठ बजे से भक्ति संध्या आयोजित हुई। जिसमें कोलकत्ता से आए भजन गायक निहाल ठकराल ने भूलू ना कभी नाम तुम्हारा…., जी कर रहा है आप पे जान वार दूं…., सजने का है शौकीन….. मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैं। जैसे भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में जयपुर से आए चैतन्य दाधीच एवं उनकी टीम ने चंग की थाप और बांसूरी की धुन में बाबा श्याम के भजनों की धमाल छेड़ दी। इस दौरान कई श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे। दाधीच ने थे ही हो म्हारा मां और बाप….. कीर्तन की हैं रात….. म्हारा सांवरा सरकार….. मेंहदी तेरे दर पे आके… जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें सभी श्याम प्रेमियों ने झूमकर खाटू श्यामजी जैसा माहौल कर दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष शिवप्रकाश सराफ, विश्वनाथ डालमिया, अरूण लडिया, नितेश सराफ, राजीव डालमिया, ललित पोद्दार, गिरधारीलाल अग्रवाल, सज्जन चौधरी, शिवनारायण दायमा, प्रकाश, बजरंगलाल, पवन अग्रवाल, रविन्द्र सोनी, प्रतीक अग्रवाल, राजेश, अभिषेक, संकल्प, आशीष सिंघानिया, नीलम बंसल आदि श्याम भक्त जुटे रहे।


