
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | शिक्षा विभाग 10 साल बाद पुराने पैटर्न पर लौट आया है। अब सरकारी स्कूलों में नया सत्र 2025-26 इस बार एक जुलाई से शुरू होगा। पिछले 10 साल से नया सत्र मई से शुरू किया जा रहा था। शिक्षकों के अवकाश को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ है। इस बार शिक्षकों का अवकाश भी 30 जून तक रहेगा। अभी तक ग्रीष्मकालीन अवकाश कभी 18 जून तो कभी 23 जून तक रहता आ रहा था।
अब एक जुलाई से ही शिक्षक व बच्चे स्कूल आएंगे। बता दें कि मई में सत्र शुरू होने के दूसरे सप्ताह से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाता था। ये 30 जून तक रहता था। पहले एक जुलाई से ही नया सत्र शुरू होता था, लेकिन निजी स्कूलों में एक अप्रैल से सत्र शुरू होने को देखते हुए शिक्षा विभाग ने इसमें बदलाव किया था। सत्र 2015-16 के दौरान तो अप्रैल माह से नया सत्र शुरू किए जाने का प्रयोग हुआ था।


