
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर/पाली जिले के बाली उपखंड में बिजली की अघोषित कटौती पर एक सरपंच ने कहा मुख्यमंत्री जी जनता बुजुर्ग व बीमार लोग मेरे क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से रो रहे हैं आपके अधिकारी मस्त स्वस्थ दीर्घायु है पर जनता रो रही है पाली जिले के बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में अघोषित बिजली कटौती को लेकर चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने अघोषित बिजली कटौती पर कसा तंज


