
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
पाली-पाली जिले के सुमेरपुर के निकट सांडेराव थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी एक निजी चलती बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से बस जलकर हुई ख़ाक
घटना की जानकारी मिलते ही सांडेराव थाना अधिकारी गीता सिंह मय जाब्ता घटनास्थल पहुंचे व बस में भरी सभी 35 से 40 सवारियों को सुरक्षित नीचे उतारा व फालना व सुमेरपुर से पहुंची अग्नि शमन वाहनों ने बस में लगी आग पर काबू पाया सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी जाखड ट्रैवल्स की बस जोधपुर से शिवगंज जा रही थी की शार्ट सर्किट से आग लग गई आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई


