
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम धनारी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार दंपती सहित 3 लोग घायल हो गए।
हादसे में बाइक पर सवार गुजरात के इकबालगढ़ निवासी किशन लाल, उनकी पत्नी सीमा और भूला निवासी कमलेश घायल हो गए। तीनों को तुरंत स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया। घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक रामनाथ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौका-मुआयना किया और बाइक को जब्त कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। देर शाम तक इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।


