
PALI SIROHI ONLINE
जालोर में एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए। बाइक चला रहा युवक ट्रेलर के पहिए से कुचला गया। पीछे बैठा साथी उछलकर रोड पर गिरकर घायल हो गया। दोनों सिरोही से आए थे। घटना रविवार शाम 4.30 बजे शहर के बागरा रोड पर मोहनजी की प्याऊ के पास हुई।
जालोर जिला अस्पताल की पुलिस चौकी के प्रभारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया- सिरोही के बरलूट गांव का निवासी जतिन देवासी (19) अपने साथ खीमसिंह को बाइक पर लेकर आया था। खीमसिंह जतिन के पिता प्रेमाराम देवासी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करता है।
पिता के साथ काम करने वाले वर्कर के इलाज के लिए आया था
कुछ दिन पहले एक हादसे में खीमसिंह का हाथ चोटिल गया था। ऐसे में जतिन उसका सुमेरपुर (पाली) में इलाज कराकर आया था। इलाज के काम से फ्री होने के बाद दोनों इलेक्ट्रॉनिक का सामान लेने के लिए जालोर पहुंचे। वहां से सिरोही लौट रहे थे। इस दौरान ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया। मौके पर भीड़ जुट गई। बाइक चला रहे जतिन की मौके पर ही मौत हो गई। खीमसिंह उछलकर दूर जाकर गिरा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल खीमसिंह और जतिन को एम्बुलेंस पायलट पूरन सिंह व ईएमटी दिनेश कुमार के सहयोग से जालोर के ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया।
जहां डॉक्टर ने जतिन को मृत घोषित किया। खीमसिंह का इलाज जारी है।
कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया- मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त किया। हालांकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया।


