
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में पार्किंग में खड़ी एक गैस किट वैन में अचानक आग लग गई। हादसे में ड्राइवर झुलस गया। जैसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। इस हादसे में पूरी वैन जल कर कबाड़ बन गई।
पाली जिले के नाडोल चौकी प्रभारी जाकिर अली ने बताया कि बीकानेर जिले का रहने वाला एक परिवार नाडोल माता मंदिर दर्शन करने वैन लेकर आए थे। सभी लोग मंदिर में दर्शन करने गए इस दौरान वैन में बीकानेर जिले के लूणकरणसर जैतपुर निवासी ड्राइवर 40 वर्षीय जब्बार खान पुत्र खुशी खान बैठा था। इस दौरान वैन के गैस किट में अचानक आग लग गई। ड्राइवर जब्बार ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस हादसे में वह भी झुलस गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
गनीमत रही कि आस पास ओर गाड़िया नहीं थी
जानकारी के अनुसार ड्राइवर ने जहां गाड़ी खड़ी की थी उसके आस पास कोई ओर गाड़ी खड़ी नहीं थी वरना वे गाड़िया भी चपेट में आ जाती। घटना के वक्त सवारियां मंदिर में दर्शन करने गई थी। वरना बड़ा हादसा हो जाता। इस हादसे में वैन पूरी तरह जल गई। मंदिर में रखे आग बुझाने के यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी पूरी तरह जल गई।


