
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में अवैध देसी शराब के 36 पव्वों के साथ आरोपी दिनेश कुमार को नौसरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थ व शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत मंगलवार को सरहद बावड़ी पर गश्त के दौरान एक युवक के संदिग्ध लगने पर उसे रोक कर तलाशी ली। जिसमें पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 36 देसी अवैध शराब के पव्वे जब्त किए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नौसरा थाना क्षेत्र के भंवरानी गांव निवासी दिनेश कुमार (29) पुत्र कपूराराम मीणा को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्यवाही पुलिस में टीम हैड कॉन्स्टेबल दीपसिंह, कॉन्स्टेबल हस्तीमल व जगतसिह का विशेष योगदान रहा।


