
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
हिंगोला में अज्ञात कारणो से खेतों में लगी आग से 13 बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा
तखतगढ 2 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार दोपहर को सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोला गांव के एक खेत में अज्ञात कारणो से खेत में लगी आग से 13 बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंची तखतगढ़ थाना पुलिस एवं दमकल वाहन द्वारा बड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को तखतगढ़ थाना क्षेत्र के हिंगोला गांव निवासी श्याम कंवर पत्नी उम्मेद सिंह के खेत में अज्ञात कारणो से आग लगते ही आसपास के खेतों में किसानों में हड़कंप मचना शुरू हो गया देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेकर तांडव मचाते हुए 13 बीघा जमीन तक आग फैल गई। आग का तांडव देख किसानों ने अपने ट्रैक्टर से हेरा निकाल कर आग को रोकने का भी प्रयास किया। इधर सूचना पर पहुंची तखतगढ़ थाना पुलिस, हल्का पटवारी एवं दमकल कर्मियों द्वारा बड़ी मस्ताकत के बाद आग पर काबू पाया गया। हिंगोला निवासी श्याम कवर पत्नी उमेद सिंह मैं बताया कि बुधवार दोपहर खेत में अप्राकृतिक कारण से गेहूं की खड़ी फसल मैं आग लगने से संपूर्ण रूप से जलकर नष्ट हो गई, खसरा नंबर 876 /260 की लगभग 13 बीघा जलकर नष्ट हो गई।







