
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने फार्मर रजिस्ट्री शिविरों मे उत्कृष्ठ कार्य करने 99 अधिकारियों कार्मिको को किया सम्मानित
पाली, 16 फरवरी/ किसान रजिस्ट्री, एसीस्टैक परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर अभियान चालू किया गया। इसके तहत आज पाली जिले में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिले के सभी ब्लाक के 99 अधिकारियों कार्मिको को आज जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिला परिषद सभागार में सम्मानित किया । इस अवसर पर उन्होंने सभी को अच्छा कार्य करने पर प्रशंसा की और कहा कि हौसला अफजाई की साथ ही उन्होंने इसी प्रकार जनहित के लिये अच्छा कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बताया गया कि योजना भारत के कई राज्यों में संचालित की जा रही है. राजस्थान में इस योजना का शुभारम्भ 5 फरवरी 2025 से हुआ, जिसमें प्रत्येक पंचायत स्तर पर 3 दिवसीय कैम्प आयोजित किये जाकर उसमें आने वाले राजस्व ग्रामों के किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें पुरे देश में किसानों के रजिस्ट्रेशन में राजस्थान पहले नंबर पर रहा है। परियोजना में जिले के कुल 255220 पीएम किसान सम्मान निधि में आने वाले किसानों में से 205378 का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसका प्रतिशत 80.47 है।
*ये हुये सम्मानित*
इस अवसर पर कुल 99 अधिकारियों कार्मिको का सम्मान किया गया। जिसमे पाली ब्लॉक से उपखण्ड अधिकारी पाली विमलेन्द्र राणावत, तहसीलवार पाली जितेन्द्र बबेरवाल , ़ सहायक सदर कानूनगो मदन सिंह राठौड, वरिष्ठ पटवारी महेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पटवारी मदन लाल आदिवाल, पटवारी शशिकान्त शर्मा, पटवारी भूपेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी भगवान सिंह, नायब तहसीलदार बाबूलाल चौहान, भू-अभिलेख निरीक्षक गुडा एंदला बाबुलाल देवपाल, भू-अभिलेख निरीक्षक भांवरी अजीत सिंह, पटवारी साबूराम चौधरी मोतीलाल ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत डिंगाई पाली, कनिष्ठ सहायक विक्रमजीत सिंह, सहायक कृषि अधिकारी गुंदोज करण सिंह, पटवारी रविन्द्र विश्नोई, आरआई खैरवा भरत सिंह, पटवारी अमराराम पटेल।
मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक से उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन दीपक साखला, विकास अधिकारी भागीरथ सिंह, नायब तहसीलदार फूलाराम मीणा, भू अभिलेख निरीक्षक सोहनलाल सैन, पटवारी अशोक, पटवारी हमेंत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अनुराग मारवाल, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश मेघवाल, कनिष्ठ सहायक चेनाराम, पटवारी कैलाश।
सुमेरपुर ब्लॉक से उपखण्ड अधिकारी कालुराम कुम्हार, तहसीलदार दिनेश आचार्य, नायब तहसीलदार प्रतीक शर्मा, नायब तहसीलदार दशरथ सिंह, विकास अधिकारी प्रमोद दवे, सहायक प्रोग्रामर दिनेश कुमार, भू अभिलेख निरीक्षक कन्हैयालाल, पटवारी सुरेश ओझा, पटवारी करणसिंह, ग्राम विकास अधिकारी विक्रमसिंह, पटवारी कैलाश पुनिया, आरपीजी रिडमल सिंह।
रोहट ब्लॉक से उपखण्ड अधिकारी पूरण कुमार, तहसीलदार प्रकाश कुमार पटेल, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, नायब तहसीलदार मांगीलाल मीणा, सहायक कृषि अधिकारी विक्रमसिंह, भू अभिलेख निरीक्षक रामरूप मीणा, ग्राम विकास अधिकारी मंगल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी नेमाराम, पटवारी गीता चौधरी, पटवारी नितेश कंसारा, आंगनवाडी कार्यकर्ता शांति देवी।
बाली ब्लॉक से उपखण्ड अधिकारी दिनेश बिश्नोई, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार रतनसिंह, नायब तहसीलदार फतेह सिंह, नायब तहसीलदार मनमोहनसिंह राठौड़, विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा, भू अभिलेख निरीक्षक नेमपुरी, कृषि पर्यवेक्षक बाबूलाल मीणा, पटवारी हरचंद राम, पटवारी दौलत सिंह, पटवारी दिनेश मेघवाल, पटवारी हीरालाल, तहसीलदार देसूरी हरेन्द्रसिंह चौहान, नायब तहसीलदार देसूरी गिरिराज सिंह राणावत, सहायक कृषि अधिकारी देसूरी सुखाराम शर्मा, पटवारी सांवलाराम, पटवारी हजारी राम विश्नोई, पटवारी सालूराम, पटवारी राजेश कुमार मीणा, पटवारी मालीराम बुनकर, वरिष्ठ सहायक कालूराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रूपसिंह चारण, पटवारी आशीष मीना।
सोजत ब्लॉक से उपखण्ड अधिकारी मासिंगा राम, तहसीलदार दिलीपसिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया, सहायक विकास अधिकारी रमेश कुमार, पटवारी हुकमसिंह, पटवारी मेजर सिंह, पटवारी पूजा बाणिया, पटवारी भीराम, पटवारी प्रेमसुख, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार, आरआई नरेन्द्र कंवर, पटवारी चैराराम।
रानी ब्लॉक से उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सांदू, तहसीलदार मनोहर सिंह, विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित, नायब तहसीलदार मदन सिंह, नायब तहसीलदार मोहनलाल मेघवाल, पटवारी जसवंतसिंह, पटवारी भरत बोस, पटवारी शंकर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी महावीरसिंह, ग्राम विकास अधिकारी राकेश बिश्नोई, सहायक कृषि अधिकारी महेन्द्र चौधरी, आरआई पोमाराम चौधरी को सम्मानित किया गया।
पाली जिले में इस योजना के क्रियान्वयन में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा माह फरवरी एवं माह मार्च के समस्त दिवसो राजकीय अवकाश के दिवसों में भी कार्य के कर्तव्य के प्रति उनकी लगन एवं परिश्रम को दर्शाता है। इस परियोजना के लिये राजस्थान सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार 31 मई 2025 तक शेष रहे किसानो का रजिस्ट्रेशन शल प्रतिशत रुप से किया जाना है, जिसमें कार्मिक डोर टू डोर से माध्यम से किसानों की फार्मर आईडी बनाने का कार्य जारी रखेगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह , एडीएम अश्विनी सिंह , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी , सहित समस्त उपखंड अधिकारी , तहसीलदार व विकास अधिकारी मौजूद रहै।




