
PALI SIROHI ONLINE
बाली। 17 अप्रैल गुरूवार शाम सीरवी समाज के धर्म गुरु माधवसिंह दिवान बाली में आयेगे।
ठीक शाम 5 बजे आईमाताजी की धर्म वैल रथ सहित बेरा रेलिवाला सोलंकी परिवार द्वारा भव्य बंधावा स्वागत कार्यक्रम आयोजित होंगे।
पुराना सेवाड़ी रोड स्थित सोलंकी परिवार के दौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सर्व प्रथम धर्म गुरु एवं धर्म वैल रथ का सीरवी समाज बाली एवं बाली परगणा सोताला एवं सोलंकी परिवार द्वारा साथ ही उज्जैनी वीर मामा धणी उपासक महंत महेन्द्र सिंह राणावत गुडा मांगलियान का भी भव्य बंधावा स्वागत कार्यक्रम आयोजित महिलाओं द्वारा कलश फुल मालाओं ढोल बाजो जयकारों संग बड़ी संख्या में धर्म गुरु एवं धर्म वैल रथ का परम्परागत अनुसार गृह प्रवेश आगन में प्रवेश कर हवन-यज्ञ विधी विधान से पूजा अर्चना कर धर्म गुरु द्वारा एवं पंडित महाराज द्वारा व रात्रि एक शाम आईमाताजी के नाम शानदार भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होंगे।
दुसरे दिन 18 अप्रैल को मंच कार्यक्रम में धर्म सभा एवं सीरवी समाज की परम्परागत अनुसार स्वागत रस्म एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं इस मौके पर जनप्रतिनिधियों में सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार पी पी चौधरी, पुर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत व नगरपालिका चेयरमैन भरत चौधरी सहित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
साथ ही मध्यप्रदेश जती महेंन्द्र बाबाजी धर्म वैल जती पुना बाबाजी सहित बाबा मण्डली द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर सोलंकी परिवार द्वारा महाप्रसादी कार्यक्रम आयोजित कर सीरवी समाज व स्वजातिय महानुभावों समाज सेवीयो, प्रशासनिक अधिकारियों सहित बाली सोताला एवं आसपास गांवों बढेरो से कोटवाल जमादारीयो महानुभावों सहित भाग लेंगे। एवं दौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आयोजन कर्ता मोतीराम , कानाराम, गमनाराम, मानाराम, हरिराम सुपुत्र स्व वक्ता राम जी सोलंकी परिवार द्वारा भव्य बंधावा स्वागत कार्यक्रम एवं दौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।


