
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
डॉक्टर खेलेगें दो दिवसीय फन क्रिकेट
तखतगढ 16 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) डॉक्टरो की संस्था आईएमए शिवगंज सुमेरपुर मनोरंजन रूप में दो दिवसीय ‘फन क्रिकेट‘ कराने जा रही है। एलाइट बॉक्स क्रिकेट अकादमी सुमेरपुर में 17 व 18 अप्रैल को दो दिवसीय मैच रात आठ बजे से रात ग्यारह बजे तक खेले जायेगें। इसमें सभी आईएमए सदस्य डॉक्टर व उनके परिवारजन मैच खेलेंगे। नवनिर्वाचित आईएमए एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ..नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मनोरंजन रूपी मैच में मेल-फीमेल साथ खेलेगें। इसके द्वारा सभी सदस्यों में प्रेम व सौहार्द की भावना का संचार करने के साथ ही खेल की महत्ता भी बताना है। डॉक्टर की दिनचर्या पूरी तरह तनावपूर्ण रहती है। खेलों से शारीरिक व्यायाम व ऊर्जा का संचार होता है। संरक्षक डॉ. ओपी. मेवाड़ा ने कहा कि खेल ही सभी उम्र के लिए उपयोगी है। जिससे शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वस्थता भी सीधे जुड़ हुई है।
दो दिवसीय फन क्रिकेट के प्रभारी डॉ. गुलाब छाजेड़, डॉ. मेहुल पांचाल, डॉ. मनीष जोशी व डॉ. रौनक सुराणा है। डॉ. मेहुल पटेल ने कहा कि खेल के नियमों को थोड़ा लचीला किया गया है। जिससे खेल मनोरंजक हो। डॉ. मनीष जोशी ने बताया कि सोलह मेल व सोलह फीमेल खिलाड़ी फन क्रिकेट में भाग लेगें जिससे कुल चार टीम होंगी। टीम ए रेडियो रॉयल चैलेंजर्स, टीम बी ऑस्टियो नाइट राइडर्स, टीम सी राइनो सुपर जायंट्स व टीम डी सर्जन सुपर किंग्स होगी। सभी टीम दो दिन से अभ्यास कर रही है व आयोजन को सफल बनाने में जुटी है