
PALI SIROHI ONLINE
पाली-अधिकार मित्र (पेरालीगल वॉलेंटियर्स) के पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई
पाली, एक जुलाई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के विभिन्न कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए जारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु Scheme for Para-Legal Volunteers (Revised) & NALSA (Legal Services Clinics in Universitites, Law Colleges and other Institutions) Scheme, 2013 के तहत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार पाली जिले में प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय स्थापित विधिक सेवा केन्द्र के संचालन के लिए कुल 15 (पाली ब्लॉक में 1, रोहट 1, सोजत 1, जैतारण 2, सुमेरपुर 2, बर 1, रानी 2, देसूरी 2 तथा मारवाड़ जंक्शन 3) पैरालीगल वॉलेन्टीयर के पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई हैं।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) पाली विक्रम सिंह भाटी ने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन पत्र विज्ञप्ति में दिये गये प्रफोर्मा में प्रस्तुत करना होगा। प्रफोर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय ए.डी.आर. सेन्टर, जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर, पाली से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है अथवा जिला न्यायालय की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/pali से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते है।
भाटी ने बताया कि पूर्व में जारी विज्ञप्ति में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2025 तक थी,
लेकिन पंचायत समिति मुख्यालयों के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या रिक्तियों के अनुपात में काफी कम होने से आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के कार्यालय ए.डी.आर. सेन्टर, जिला एवं सेशन न्यायालय, परिसर पाली में जमा करवाने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 नियत की गई हैं। इस तिथि के पश्चात् व्यक्तिशः अथवा डाक द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्त आवेदनों की शोर्टलिस्टिंग व जांच के पश्चात पी.एल.वी. के पेनल में संयोजन के लिए योग्य पाये गये आवेदकों की सूची ए.डी.आर. भवन पाली के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी तथा साक्षात्कार के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। किसी भी प्रकार की नवीनतम जानकारी के लिए जिला न्यायालय की वेबसाईट का अद्यतन करें।


