
PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध खनन के विरूद्ध पुलिस थाना रोहट की कार्यवाही।01 वाहन जेसीबी जप्त व 01 मुलजिम गिरफ्तार। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आई.पी.एस. में बताया कि विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली एवं रतनाराम देवासी वृताधिकारी पाली ग्रामीण के निर्देशन में अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही अभियान के तहत आज दिनांक 08.04.2025 को पाना चौधरी निपु थानाधिकारी के सुपरविजन में सरहद खारखा से अवैध खनन कर रही एक जेसीबी मशीन को जप्त कर मुलजिम किशनाराम को गिरफ्तार किया गया व डम्पर नम्बर आर जे 22 जीए 6699 के चालक गोविन्द द्वारा डम्पर भगाकर ले गया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 68/08.04.2025 धारा 04/21 एमएमडीआर एक्ट व 303(2), 3(5) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही टीम :-
1.कानसिह सउनि पुलिस थाना रोहट।
2 .श्यामलाल कानि 873 पुलिस थाना रोहट।
- रामचन्द्र कानि 1205 पुलिस थाना रोहट।
- पप्पाराम कानि ड्रा 497 पुलिस थाना रोहट।
गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरणः किशनाराम पुत्र श्री कालूराम जाति सरगरा उम्र 37 साल पेषा खेती, निवासी सरगरों का वास खारडा पीएस रोहट जिला पाली


