
PALI SIROHI ONLINE
पाली- पुलिस अधीक्षक जिला पाली चुनाराम जाट आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बाली चैनसिंह महेचा आरपीएस के निर्देशानुसार वृताधिकारी महोदय वृत सुमेरपुर जितेन्द्रसिह राठौड आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में बढती चोरी की वारदातो की रोकथाम व चोरी के पैण्डिग प्रकरणो मे मुलजिमान की गिरफतारी के आदेशो की पालना में रतनसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाना मय टीम द्वारा आसुचना संकलन कर तकनीकी सहायता से मुलजिम को गिरफतार कर मुलजिम के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
▶घटना जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट ने बताया कि दिनांक 23.03.2025 को प्रार्थी कान्तिलाल पुत्र मोडाराम जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी मालनू पीएस नाना जिला पाली ने पुलिस थाना नाना पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी बाईक (हिरो स्पलेण्डर) (आरजे 39 एसजी 2365) चामुण्डेरी मेले से दिनांक 22.03.2025 समय 12.00-3. 00 बजे के मध्यान्तर चोरी हो गई है। कानूनी कार्यवाही करावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 74 तारीख 23.03.2025 धारा 303(2) बीएनएस पुलिस थाना नाना पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण मे मुलजिम गिरफतारी हेतु टीम गठित की जाकर टीम द्वारा मुलजिम विनोदपुरी पुत्र भँवरपुरी गोस्वामी निवासी चामुण्डेरी पुलिस थाना नाना जिला पाली को दस्तयाब कर मुलजिम के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 39 एसजी 2365 जब्त की गई।
गिरफतार मुलजिम का विवरण-
1. विनोदपुरी पुत्र सॅवरपुरी गोस्वामी उम्र 33 साल निवासी चामुण्डेरी पुलिस थाना नाना जिला पाली।
गठित टीम
1. रतनसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाना जिला पाली।
2 राजेन्द्रसिह मु.आ. 04 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
3 गुलाबचन्द कानि. 798 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
4. महेन्द्र कुमार कानि. 602 पुलिस थाना नाना जिला पाली।



