
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जोधपुर गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन के लोको पायलट का भण्डारी द्वारा भव्य स्वागत, ट्रेन की पूजा की गई
तखतगढ 24 माचॅ ;(खीमाराम मेवाडा) जालोर जिला मुख्यालय पर रविवार को रात्रि में जोधपुर गाँधीधाम एक्सप्रेस प्रतिदिन होने के कारण प्रथम बार जालोर रेलवे स्टेशन पर पहुँचने पर ट्रेन का व लोको पायलट का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रात्री को शहर के सैकड़ों लोगों ने जालोर रेल यात्री सेवा व विकास समिति के जिला अध्यक्ष हीराचन्द भण्डारी के साथ मिलकर ट्रेन के लोको पायलट ( डाईवर ) का फुल माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जागरुक कार्यकर्ता ममता माली ने जोधपुर गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन की पुजा अर्चना की, लोको पायलट को हीराचन्द भण्डारी ने साफा पहनाया व फुल माला बाबुलाल राव, लोकेश बोहरा, दिनेश कुमार बारोट, चन्दन नागर, नैनसिह माली, मुकेश अग्रवाल, राजुभाई माली, नटवर अग्रवाल, होसाराम माली, नरेश सिंधी व विमलेश बोराणा इत्यादि ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस टैन के चालु करने पर मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह, सीनियर डी सी एम विकास खेडा़ सहित रेलवे प्रशासन का आभार जताया ।
इस अवसर पर यात्रियों को इस ट्रेन के प्रतिदिन नियमित रूप से संचालित किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए यात्रियों व संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। ईसी तरह मोकलसर व मोदरान में भी यात्रियों व ग्रामीण जनता में नियमित रूप से ट्रेन संचालन होने पर खुशी जाहिर किया।




