PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
श्री सोनाणा खेतलाजी सारणवास में नौ दिवसीय नवरात्रि कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारीयां जोरो पर
देसुरी । श्री सोनाणा खेतलाजी सारणवास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारंगवास स्थित सोनाणा खेतलाजी मंदिर प्रांगण में दिनाँक 03 सितंबर 24 से 11 सितंबर 24 नवरात्रि महोत्सव श्री सोनाणा खेतलाजी के भक्तराज रमेशकुमार लक्ष्मीचंद भंडारी निवासी सियान हाल बेंगलुरु के सानिध्य में होने जा रहा है
।सोनाणा खेतलाजी भक्त परिवार बेंगलोर के प्रवक्ता बाबूलाल श्रीश्रीमाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की भंडारी के साथ सारंगवास जाने वालों में रमेश वागोडा,सुभाष श्रीश्रीमाल,प्रकाश सोलंकी संपतभाटी,हरिराम भाटी राजीव सालेचा, चतराराम चौधरी,
ललितभंडारी,रोहित गुंदेशा,
रमेश आहोर, मोहित जैन
बाबूलाल श्रीश्रीमाल शांतिलालसोनी,जयपाल सोनीग़रा,एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति पहुच रहे हैं।
वही इस नो दिवसीय नवरात्रि कार्यक्रम कि अध्यक्षता देसूरी उपखंड अधिकारी एवं श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी प्रशासक विवेक व्यास करेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीता अमर सिंह राजपुरोहित विशिष्ट अतिथि देसूरी तहसीलदार हरेंद्रसिंह चौहान उप प्रधान मानवेंद्र सिंह पदमपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोकपुरी गोस्वामी उपाध्यक्ष जगदीश सिंह गहलोत होंगे। नौ दिवसीय भजन संध्या को लेकर तैयारीयां जोरो से चल रही है।