
PALI SIROHI ONLINE
देसुरी। कोटड़ी(नाड़ोल) गाँव में ट्रांसफॉर्मर पर नियम के अतिरिक्त कनेक्शन देने के कारण 2023 से लाइट की बार बार जाने की दिक्कत से परेशानी होने पर आज गाँव के लोगों ने युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश सवनसा को अवगत कराया तो देसूरी विद्युत विभाग साथ चलकर अधिकारियों से बात कर समस्या का निवारण करने को कहा देसूरी विद्युत विभाग मे Exen और Aen को ज्ञापन दिया।
उन्होंने तुरंत प्रभाव से रिपोर्ट भेजने का कहा और 7 दिन मे पूरी तरह से समस्या का निवारण कर अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया।अगर जल्द समस्या का निवारण नहीं होगा तो पूरा गाँव उग्र आंदोलन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
इस दोरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवनसा,युवा ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन कुमार ,पिराराम, शिवलाल, अचलाराम, हकाराम, हीरालाला, उम्माराम,कुपाराम,ओगडराम,ओमपाल, सुजाराम,ताराचंद सुथार,मोहन देवासी आदि ग्रामवासी मौजूद रहें।


