
PALI SIROHI ONLINE
कोसेलाव | मुख्य बस स्टैंड स्थित पिछोला कॉम्प्लेक्स में मंगलवार रात साढ़े नौ बजे साईं डिजिटल स्टूडियो व डी.जे. साउंड की दुकान में तीन युक्कों ने जमकर तोड़फोड़ की। दुकान मालिक जगदीश भाटी निवासी कोसेलाव की दुकान में घुसे युक्कों ने हार्डडिस्क, एलईडी टीवी स्क्रीन, दो कंप्यूटर सेट, दो वीडियो शूटिंग कैमरे, सेल्फ काउंटर, कांच का मुख्य गेट और फोटो फ्रेम तोड़ दिए।
घटना की सूचना मिलने पर कोसेलाव पुलिस चौकी से सहायक उप निरीक्षक हंसराज सेहरा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया। मौके से उनकी रॉयल एनफील्ड बुलेट भी जब्त की गई।


