
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष भंवर परमार ने सीएम भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजा है। इसमें शिवगंज नगर पालिका में नरेगा योजना के कार्यों में श्रमिकों की फर्जी हाजिरी भरने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। परमार ने ज्ञापन में बताया कि शहरी रोजगार के तहत शिवगंज नगर पालिका में नरेगा के कार्य चल रहे हैं। इसमें 10 प्रतिशत मजदूर काम पर आ रहे हैं। शेष 90 प्रतिशत मजदूरों की सिर्फ हाजिरी भरी जा रही है।
ऐसे मजदूर से एक दिन के 100 रुपए बतौर कमीशन के रूप में लिए जाते हैं। यही नहीं, ऐसे मजदूरों की हाजिरी भरते हैं, जिनको रोजगार की जरूरत नहीं और जिन्हें रोजगार की जरूरत है, उन्हें काम नहीं मिल रहा। उधर, नगर पालिका के जेईएन भरत राजपुरोहित ने नरेगा योजना में फर्जी हाजिरी भरने के आरोप ग़लत बताते हुए कहा कि ज्ञापन में लगाए गए आरोप गलत हैं। जब पखवाड़ा शुरू होता है, उस समय कुछ लोग इस तरह के झूठे आरोप लगवाते हैं।


